नयी दिल्ली, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सभी खिलाड़ियों, कोच और खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी हैं।
रविवार को श्री ठाकुर ने ट्वीट संदेश में कहा, “मैं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों, कोचों और खेल के लिए अपना जीवन समर्पित करने वालों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर, आइए हम संकल्प लें और भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखें!”
हॉकी का जादूगर कहलाए जाने वाले स्वर्गीय श्री ध्यानचंद के जन्म दिवस को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है और खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर अलंकृत किया जाता है।