काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर सोमवार की सुबह पांच रॉकेट दागे गये। एक अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में यह खुलासा किया।
अमेरिकी सेना ने सी-रैम मिसाइल प्रतिरोधक का इस्तेमाल कर इन रॉकेटों को बीच में ही रोकने या नष्ट करने का प्रयास किया लेकिन एबीसी न्यूज के अनुसार यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि सभी रॉकेटों को सफलतापूर्वक बीच में ही रोका जा सका है या नहीं।
हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पझवोक अफगान न्यूज और टोलो न्यूज की रिपोर्ट के वीडियो फुटेज के अनुसार, रॉकेट सोमवार सुबह काबुल के खैर खाना इलाके में एक कार से हवाई अड्डे की ओर दागे गए और शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर गिरे।