मुंबई, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 57 हजार अंक के स्तर को पार कर नया इतिहास रच दिया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17 हजारी होने को बेताव दिख रहा है।
एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, सन फार्मा , एचडीएफसी, एनटीपीसी, मारूति और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ 569995.15 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही हुयी जबरदस्त लिवाली के बल पर यह 57 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 57124.78 अंक के अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली शुरू होने से यह 57 हजार के स्तर पर अधिक समय तक टिक नहीं सका। बिकवाली के कारण यह 56859.10 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अभी यह 88.51 अंक की बढ़त के साथ 56978.88 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी भी 16 अंकों की बढ़त के साथ 16947.50 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह17 हजार अंक की ओर लपकते हुये 16995.55 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 169915.85 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 34.15 अंकों की तेजी लेकर 16965.20 अंक पर कारोबार कर रहा है।