टोक्यो, भारतीय पैरा शटलर कृष्णा नागर ने पुरुष एकल बैडमिंटन एसएच ६ स्पर्धा में हांगकांग के चू मन केई को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में रविवार को 21-17, 16-21,21-17 से हराकर टोक्यो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत का इन खेलों में यह पांचवां स्वर्ण पदक और ओवर आल 19वां पदक है।
22 वर्षीय कृष्णा इस जीत के साथ हमवतन प्रमोद भगत की बराबरी पर पहुंच गए हैं। भगत ने शनिवार को एसएल 3 वर्ग में बैडमिंटन का पहला स्वर्ण पदक जीता था। नागर ने शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टिन कोम्ब्स को 2-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी थी ।
इससे पहले सुहास यतिराज को पुरुष सिंगल एसएल 4 क्लास के फ़ाइनल में फ़्रांस के लुकास मजूर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। 38 वर्षीया सुहास ने जबरदस्त संघर्ष किया लेकिन अंततः वह दो बार के विश्व चैंपियन मजूर से 62 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 17-21 15-21 से हार गए।
इस बीच एक अन्य भारतीय तरुण ढिल्लों एसएल 4 स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से 17-21, 11-21 से हार गए।