तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच छप्पर गिरने से पिता पुत्र की मौत

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के असंदरा क्षेत्र में तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार ढहने से पिता पुत्र की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि असंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम बसायगपुर तहसील रामसनेहीघाट निवासी अरविंद कुमार यादव अपने आठ वर्षीय पुत्र मिथलेश के साथ छप्पर के नीचे सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी, दो बच्चे और बूढी मां अलग सो रहे थे। देर रात तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से घर की एक कच्ची दीवार ढह गई।

इस हादसे में अरविंद और बेटे मिथलेश की मलबे में दब कर मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे को लोग नहीं जान पाए। आज सुबह जब अरविंद का भाई परविंदर सोकर उठा तो उसने देखा कि दीवार और छप्पर गिरे पड़े हैं। परविंदर ने पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाया तो भाई और भतीजा दोनों मलबे में दबे मिले। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button