‘बने कांग्रेस की आवाज़’ अभियान शुरू, अब कोई भी बन सकेगा प्रवक्ता

लखनऊ , यूपी में नई ज़मीन तैयार कर रही कांग्रेस ने युवाओं से कांग्रेस की आवाज़ बनने का आह्वान किया है। पार्टी की ओर से ज़िला प्रवक्ता और मीडिया कोआर्डिनेटर चुनने के लिए ‘बने कांग्रेस की आवाज़’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है।  इसके लिए पार्टी नेताओं की टीम ज़िलों में जाकर दोनों पदों पर चुनाव करेगी।

यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ज़िलों में प्रवक्ता और मीडिया कोआर्डिनेटर बनने का अवसर कांग्रेस के हर कार्यकर्ता या समर्थक के पास होगा। जो भी भारत के संविधान में वर्णित संकल्पों और कांग्रेस पार्टी रीति-नीति के प्रति प्रतिबद्धता महसूस करता हो, जनता के बीच इन्हें प्रभावी तरीक़े से रख सकता हो, वह इस अभियान का हिस्सा बन सकता है।

डॉ.पंकज ने बताया कि दोनों पदों के लिए ज़िला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा होगी। इस संबंध में जल्द ही कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button