जानिए कौन होगा बाघम्बरी मठ का उत्तराधिकारी

प्रयागराज,  श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के दिवंगत महंत नरेन्द्र गिरि के उत्तराधिकारी बलबीर बलबीर गिरि होंगे। बाघम्बरी गद्दी सूत्रों ने बताया कि पांच अक्टूबर को महंत नरेन्द्र गिरि की शोडषी होगी और उस के बाद बलबीर गिरि का पट्टाभिषेक कर बाघम्बरी गद्दी के साथ ही संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर का प्रमुख आचार्य बनने की सहमति भी निरंजनी अखाड़े के पंचपरमेश्वर ने दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि निरंजनी अखाड़े के पंचपरमेश्वर श्रीमहंत केशवपुरी, श्रीमहंत राजे गिरि, श्रीमहंत नरेश गिरि और श्रीमंहत ओंकार गिरि ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान करते हुए बलबीर गिरि को दिवंगत महंत नरेन्द्र गिरि के पांच अक्टूबर को शोडषी के दिन पट्टाभिषेक कर उत्तराधिकारी घोषित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक के बाद पंचपरमेश्वर ने देशभर के श्रीमहंत और मंहतों से बात की सभी ने बलबीर गिरि की पट्टाभिषेक की अनुमति प्रदान कर दी।

गौरतलब है कि महंत नरेन्द्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में भी बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात लिखी थी।

Related Articles

Back to top button