बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार फरहान अख्तर बनायेंगे ‘पुकार’

मुंबई,बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार-अभिनेता फरहान अख्तर फिल्म ‘पुकार’ बनाने जा रहे हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट फिल्म ‘पुकार’ बना रही है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर करेंगे। इस फिल्म में फरहान अख्तर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे। यह जंगल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म होगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में फरहान एक ऐसे वन अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे, जो जंगल की पेट्रोलिंग और रखवाली करता है। इस फिल्म को फरहान का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है। साउथ के एक्टर जगपति बाबू को फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। यह बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म होगी।

Related Articles

Back to top button