जौनपुर, भगवान गौतमबुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश को नौ मेडिकल कालेजों की सौगात देंगे।
सूबे के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री दिनेश चंद यादव ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा के इतिहास में 25 अक्टूबर को एक नया और स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा, जब भगवान बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ जौनपुर समेत नौ नए राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन ( लोकार्पण ) करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध सरकार पूरे राज्य में मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला खड़ी कर रही है। जौनपुर मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल, छात्रावास की सभी व्यवस्था पूर्ण है और फैकल्टी भी पूरी है। कुल मिलाकर यह मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस के पहले सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। मेडिकल कॉलेज के माध्यम से न केवल जौनपुर बल्कि पड़ोसी जिलों के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण समारोह में उनके भव्य अभिनंदन के लिए बुद्ध की धरती तैयार है। यहीं से पीएम मोदी जौनपुर , देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन ( लोकार्पण ) करेंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ) शिवकुमार में बताया कि लोकार्पण के लिए जौनपुर मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से तैयार हो गया है। 25 अक्टूबर सोमवार को यहां पर आयोजित समारोह में सिद्धार्थ नगर से लोकार्पण होने वाले समारोह का सीधा प्रसारण देखा जाएगा ।