लखनऊ, शनिवार की देर शाम योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
चुनाव से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। शनिवार की देर शाम योगी सरकार ने 10 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। बरेली में तैनात रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है।
कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गये, सफाईकर्मी की मौत मुनिराज पर पड़ी भारी
वहीं, आईएएस सीपी सिंह को बुलंदशहर, विशेष सचिव नियुक्ति रहे संजय कुमार सिंह को फर्रुखाबाद डीएम, मानवेंद्र को बरेली, रविंद्र कुमार को झांसी, हर्षिता माथुर को कासगंज, सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज, मनोज कुमार को महोबा, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती और टीके शिबू को सोनभद्र को नया डीएम बनाया है।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने 12 खिलाड़ियों का किया ऐलान