चोटिल मैकाॅय की जगह वेस्ट इंडीज टीम में शामिल जेसन होल्डर

शारजाह, वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकाय दाएं पैर में चोट के कारण यहां जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब दिग्गज ऑल राउंडर जेसन होल्डर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने बुधवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। बोर्ड के मुताबिक होल्डर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति से आग्रह किया गया था, जिसे समिति ने मान लिया है। वह अब कल यहां बंगलादेश के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह इससे पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 24 वर्षीय मैकॉय को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। उनके दाएं पैर में चोट आई थी।

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के मुख्य चयनकर्ता रॉजर हार्पर ने होल्डर के चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ जेसन काफी समय से यूएई में हैं और टीम में पूरी तरह से फिट बैठते हैं। उनके पास काफी अनुभव और जानकारी है और वह जरूर इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। वहीं उनकी मौजूदगी से टीम को भी फायदा होगा, क्योंकि वह अच्छे फॉर्म में हैं। ”

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले में वेस्ट इंडीज के सामने करो या मरो वाली स्थिति होगी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे किसी भी हाल में जीतना होगा। इस मैच में हार के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उसका यह संस्करण अब तक अच्छा नहीं रहा है। वह लगातार दो मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं।

Related Articles

Back to top button