नई दिल्ली, अल्पसंख्यकों एवं कमजोर वर्गो को अधिकार सम्पन्न बनाने को राजग सरकार का राजधर्म बताते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मुस्लिमों के सामने गरीबी सबसे बड़ी चुनौती है और गरीबी के खिलाफ जंग करना मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है। नकवी ने बातचीत में कहा कि अल्पसंख्यकों, गरीबों और कमजोर वर्गो को अधिकार संपन्न बनाना राजग सरकार का राजधर्म है। गरीबी के खिलाफ जंग से अल्यसंख्यकों और खासतौर से मुस्लिमों को लाभ होगा क्योंकि लगभग 75 प्रतिशत मुसलिम गरीबी रेखा के नीचे हैं । मुस्लिमों के सामने गरीबी सबसे बड़ी चुनौती है और गरीबी के खिलाफ जंग करना सरकार की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव अभी भी जारी है और कमजोर वर्ग को इस भेदभाव के कारण बहुत कठिनाई होती है और इस भेदभाव के अभिशाप का खात्मा करने और समाज में सौहार्द को मजबूत बनाने की जरूरत है। वक्फ सम्पत्ति के बारे में एक सवाल के जवाब में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि मंत्रालय मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न रणनीतियों पर काम कर रहा है, जिनमें वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा और विकास शामिल है। इस सम्बंध में कई राज्य बेहतरीन काम कर रहे हैं। देशभर में 31 राज्य वक्फ बोर्ड और 4,27,000 पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियां मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त कई गैर-पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियां भी हैं। कुछ राज्यों में कई वक्फ सम्पत्तियां वक्फ माफिया के चंगुल में हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों को कब्जे से मुक्त कराने के लिए केंद्र सरकार देशभर में युद्धस्तर पर कार्रवाई कर रही है । इन सम्पत्तियों को मुसलिम समुदाय के कल्याण और उनके सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए उपयोग किया जाएगा।