कोरोना के 10 हजार से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,929 से अधिक मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 43 लाख 44 हजार 683 हो गई है।

इस बीच देश में शुक्रवार को 20 लाख 75 हजार 942 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब सात करोड़ 92 लाख 19 हजार 546 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12,509 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 37 हजार 468 हो गयी है। देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,950 है। इसी अवधि में 392 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 60 हजार 265 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.43 फीसदी, रिकवरी दर 98.23 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 74352 है, वहीं 7085 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4894435 हो गयी है। इसी अवधि में 314 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33048 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 101 घटकर 18590 रह गये हैं जबकि 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18590 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 886 घटकर 6457149 रह गयी है।

Related Articles

Back to top button