Breaking News

देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.24 फीसदी

नयी दिल्ली,  देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच रिकवरी दर बढ़कर 98.24 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.42 फीसदी हो गई है।

इस बीच देश में शनिवार को 28 लाख 40 हजार 174 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब आठ करोड़ 21 लाख 66 हजार 365 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,853 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में 12,432 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 49 हजार 900 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले घटकर 1,44,845 है। इसी अवधि में 526 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 60 हजार 791 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.42 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 98.24 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 855 घटकर 73497 रह गये हैं। राज्य में 6934 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4901369 हो गयी है। इसी अवधि में 467 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33515 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 245 घटकर 18345 रह गये हैं जबकि 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140372 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 896 घटकर 6458045 रह गयी है।