Breaking News

अवैध तरीके से हथियार बनाने के मामले में दाे गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा मिला

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर दो हथियार तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है।

पोरसा के थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जोटई में पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने के लिये अवैध हथियारों के तस्कर एक बड़ी फैक्ट्री संचालित कर हथियारों का निर्माण कर रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कल फैक्ट्री पर छापा मारकर वहां से बीस देशी कट्टे, दो पिस्टल, बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।

पुलिस ने मौके से हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों अशोक सिंह परमार और ब्रजेन्द्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी राघवेंद्र सिंह सिकरवार और नाहर सिंह सखवार चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ प्रारंभ कर दी है।