मुंबई, वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार मे सोना में 65 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली तेजी रही वहीं चांदी 200 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.19 प्रतिशत फिसलकर 1860.50 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 1867.90 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.65 प्रतिशत लुढ़ककर 25.12 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 65 रुपये की मामूली बढ़त लेकर 49380 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 65 रुपये बढ़कर 49347 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं, चांदी 200 रुपये सस्ती होकर 66944 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 180 रुपये उतरकर 67075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।