भुवनेश्वर, जर्मनी ने रोमांचक संघर्ष में शुक्रवार को अर्जेंटीना को 3-2 से पराजित कर जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया और इसके साथ ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
जर्मनी ने मातियो पोलजारिक और कप्तान बेनेडिक्ट स्च्वार्जचौपट के 11वें और 32वें मिनट में किये गोलों से 2-0 की बढ़त बना ली। अर्जेंटीना ने ब्रूनो स्टेलाटो के 38वें मिनट में किये गोल से स्कोर 1-2 कर दिया। जर्मनी ने हेंस म्यूलर के 44वें मिनट में किये गोल से अपनी बढ़त को 3-1 पहुंचा दिया।
अर्जेनरीना के लिए फ्रांको अगस्तिनी ने 54वें मिनट में दूसरा गोल किया और मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि जर्मनी ने अपनी एक गोल की बढ़त को अंत तक कायम रखा और जीत अपने नाम की।