Breaking News

विश्व में कोरोना संक्रमितो की संख्या 27.28 करोड़ हुई

वाशिंगटन, विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 272,860,151 हो गई है।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार इस वायरस से अब तक 5,335,758 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक 8,588,425,101 लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है। इस समय अमेरिका. जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है।

अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले 50,511,161 तक पहुंच चुके हैं। जबकि अब तक वहां 803,633 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जर्मनी में 6,709,228 इससे प्रभावित है। वहीं 107,36 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 11,161, 236 इससे संक्रमित हो चुके है तथा 147,395 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 8564,979 लोग इससे प्रभावित है तथा 122,156 लोगों की जान जा चुकी है। रूस में संक्रमित की संख्या 9,995,308 हो चुकी है तथा अब तक 288,240 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन वेरिएंट से बुरी तरह प्रभावित है और वहां यह तेजी से फैल रहा है।