लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के प्रवक्ता सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर दंगे कराकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दंगे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं। बावजूद इसके सपा दंगों की सियासत करती है।
खन्ना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सपा के पिछले शासनकाल में 2012 से 2017 के दौरान हुए करीब 1500 दंगे इसके सबूत हैं। उन्होंने कहा, “ मुजफ्फरनगर के कैराना में हुए दंगे, राज्य प्रायोजित दंगे के सबसे वीभत्स स्वरूप हैं। हद तो यह रही कि जब दंगों की आग में कैराना धू-धू कर जल रहा था। लोग अपनी बहू-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए अपने घरों से पलायन कर रहे थे उस समय रोम के विलासी शासक की तरह सैफई महोत्सव में आनंद लूट रहे थे।”
खन्ना ने कहा कि जनता अब दंगों के इस दौर की कतई पुनरावृत्ति नहीं होने देगी। उसने देखा है कि किस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं होने दिया।