नयी दिल्ली, इंडिया अंडर 19 प्लेयर मोहित जांगड़ा ( 8 विकेट 5 रन देकर) की तूफानी गेंदबाजी की मदद से डूम क्रिकेट ग्राउंड गुरुग्राम में खेले जा रहे आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन को 10 विकेट से पीट दिया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टॉस जीत के पहले फीडिंग करने का निर्णय लिया और सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन टीम सिर्फ नौ ओवर में 26 रन पर आउट हो गई। 26 रनो का पीछा करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया टीम ने 30 रन 2 ओवर में बना कर शानदार जीत दर्ज की। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहित जांगड़ा का मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से रमेश सचदेवा ने सम्मानित किया ।
दिन के दूसरे मुकाबले में ज्योत छाया 3 विकेट 16 रन देकर, ध्रुव शोरे 3 विकेट 29 रन देकर, सुमित्रा सिंह 2 विकेट 2 रन देकर और सुमित घडीगावकर 40 रन नाबाद, कुलदीप हुड्डा 39 रन नाबाद के शानदार खेल की मदद से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने (बिना विकेट खोए 87 रन 9 ओवर) ने कोल इंडिया (86 आल आउट 15 ओवर) को 10 विकेट से हराकर लीग में शानदार जीत दर्ज की। हारी हुई टीम से सुल्तान ने 26 रनो की पारी खेली। शानदार खेल के लिए ज्योत छाया का मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से सुब्रमयम मणि ने सम्मानित किया।