Breaking News

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में श्रीकांत शीर्ष 10 में, सिंधु सातवें नंबर पर बरकरार

नयी दिल्ली,  स्पेन के हुएल्वा में हाल ही में संपन्न बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के बाद भारत के किदाम्बी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में फिर से शीर्ष 10 में आ गए हैं। वहीं विश्व चैंपियन पीवी सिंधु सातवें नंबर पर बरकरार हैं।

28 वर्षीय श्रीकांत 35 टूर्नामेंट खेलने के बाद 69158 अंकों के साथ चार स्थान की छलांग लगाकर पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा युवा लक्ष्य सेन, जिन्होंने कांस्य पदक जीतकर अपना पहला विश्व चैंपियनशिप पदक जीता था, ने 61747 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर कब्जा किया है।

अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय 49585 अंकों के साथ 32वें से 26वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि 2019 के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत, जो विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से जल्दी बाहर हो गए थे, 18वें स्थान पर खिसक गए हैं।

महिला एकल में शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को रैंकिंग में न तो फायदा हुआ है और न ही नुकसान। वह 31 टूर्नामेंटों में 90994 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं पुरुष युगल में सात्विक सैराज और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी शीर्ष 10 में तो मौजूद है, लेकिन एक पायदान खिसक कर 10वें स्थान पर आ गई है।

उधर अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की अनुभवी महिला युगल जोड़ी 50306 अंकों के साथ शीर्ष 20 में बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अब बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन सुओर 500 सीरीज में एक्शन में दिखाई देंगे, जो 11 से 16 जनवरी, 2022 तक दिल्ली में आयोजित होनी है।