मेलबोर्न, तेज गेंदबाज पेट कमिंस (36 रन पर तीन विकेट)और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (36 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 185 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 124 रन से पीछे है।
ओपनर डेविड वार्नर 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। स्टंप्स के समय मार्कस हैरिस 20 रन और नाईट वॉचमैन नाथन लियोन खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। कमिंस ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को झकझोर दिया। कमिंस ने ओपनर हसीब हमीद, जैक क्रौली और डेविड मलान को 61 रन तक पवेलियन भेज दिया। रही सही कसर मिशेल स्टार्क ने कप्तान जो रुट को आउट कर पूरी कर दी। रुट ने 82 गेंदों पर चार चौकों के सहारे सर्वाधिक 50 रन बनाये।