300 से ज्यादा सीटें जीत कर फिर बनायेंगे सरकार :उप मुख्यमंत्री

बदायूँ , उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि 2022 में होेने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2017 से भी ज्यादा सीटें जीत कर फिर सरकार बनायेगी।

जन विश्वास यात्रा लेकर पहुंचे मौर्य ने सोमवार को कहा कि योगी और मोदी सरकार के जनहित कार्यो से जनता का भरोसा भाजपा के प्रति और मजबूत हुआ है। इसी भरोसे के बूते भाजपा न सिर्फ 60 फीसदी से भी ज्यादा वोट हासिल करेगी बल्कि कम से कम 300 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।

उन्होने कहा कि बदायूं में पिछले चुनाव में पार्टी ने छह में से पांच सीटें अपने नाम की थी मगर इस बार उन्हे पूरी उम्मीद है कि भाजपा का बदायूं में सिक्सर लगेगा।

कोरोना को लेकर रात्रि कर्फ्यू की बाबत उन्होने कहा कि लोगों को काेरोना के संभावित खतरे को देखते हुये सावधानी बरतने की जरूरत है मगर डरने की जरूरत नहीं है। देश ने कोरोना का दूसरी लहर का डट कर सामना किया था और अब अगर फिर खतरा पनपता है तो सरकार उस सकंट से भी बखूबी निपटने को तैयार है। उन्होने कहा कि रैलियों में आने वाले लोग मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तो अच्छा होगा।

Related Articles

Back to top button