Breaking News

बंगलादेश की विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड पर पहली जीत

माउंट मौंगानुई,  मध्यम तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (46 रन पर छह विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

बंगलादेश ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 169 रन पर निपटा दिया और उसने जीत के लिए 40 रन के लक्ष्य को दो विकेट पर 42 रन बनाकर हासिल कर लिया। बंगलादेश ने इस तरह विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 15 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी इससे पूर्व नौ में से आठ मैच हारने के बाद यह उनकी पहली जीत है।

इस टेस्ट में बंगलादेश की जीत किसी भी फ़ॉर्मैट में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उनकी धरती पर पहली जीत है। न्यूज़ीलैंड ने घरेलू मैदान पर इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेले गए 32 मुक़ाबले जीते थे। यह किसी भी टीम का एक दूसरी टीम के ख़िलाफ़ अपने घर में सबसे लंबा जीत का सिलसिला है।