महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन, जेमिमाह और शिखा को जगह नहीं

मुंबई, मार्च में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में रेणुका सिंह, मेघना सिंह और यास्तिका भाटिया जैसी युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है जबकि अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडेय और बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स को बाहर रखा गया है।

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा तेज़ गेंदबाज़ों मेघना सिंह और रेणुका सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ शिखा को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इसी तरह इस दौरे पर 21 वर्षीय बल्लेबाज़ यास्तिका ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था, इसलिए जेमिमाह और हरलीन देओल भी टीम में नहीं है।

पूरी टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव
रिज़र्व- एकता बिष्ट, एस. मेघना, सिमरन दिल बहादुर

Related Articles

Back to top button