मुंबई, बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अरमानी शो के लिये अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर माइकल सिन्को की 15 लाख रूपये की ड्रेस पहनी।
उर्वशी रौतेला ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से हर दिन सफलता की सीढ़ी चढ़कर बॉलीवुड के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना मार्ग प्रशस्त किया है। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो शेयार किया है। उर्वशी ने एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर माइकल सिन्को की पोशाक पहनी थी, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। उर्वशी ने अरमानी शो के लिए रैंप पर शिरकत की।
उर्वशी जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ के साथ-साथ ‘थिरुट्टू पायले 2’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। इसके अलावा वह सरवना के साथ 200 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म “द लीजेंड” से तमिल में डेब्यू करेंगी।