बाजार, मॉल में ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें

नयी दिल्ली, राजधानी में कोरोना के नए वेरिएँट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें आड इवन के आधार पर दुकानें रात आठ बजे तक खुलेंगी।

डीडीएमए ने इस सम्बंध में आज नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत मॉल और बाज़ारों में आड इवन के आधार पर दुकानें खुलेगी। आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुलेगी।

तीनों नगर निगमों, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली कंटूनमेंट बोर्ड वाले इलाक़ों के प्रत्येक ज़ोन एक दिन में एक साप्ताहिक बाज़ार लगाने की अनुमति होगी। इन साप्ताहिक बाज़ारों में 50 फ़ीसदी दुकानदारों को ही अपनी दुकान लगाने की अनुमति होगी।

डीडीएमए ने इन नियमों का सख़्ती से पालन करवाने के लिए जिलाधिकारियों, उपायुक्तों समेत सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
ग़ौरतलब है कि दिल्ली में कल कोरोना के 15,097 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि संक्रमण दर 15.34 फीसदी तक पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button