लंदन, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डेविड हेम्प कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। परिणामस्वरूप उनके ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटने में देरी हुई है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हेम्प में वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। वह कोरोना नेगेटिव आने के बाद अगले हफ्ते कराची में टीम से जुड़ेंगे। समझा जाता है कि हेम्प को न्यूजीलैंड में आगामी आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की तैयारी के हिस्से के रूप में आज से कराची के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर की कमान संभालनी थी, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में गेंदबाजी कोच अरशद खान शिविर के प्रभारी होंगे।
उल्लेखनीय है कि शिविर का हिस्सा बनने वाले 36 खिलाड़ियों को 18-18 सदस्यों की दो टीमों में बांटा जाएगा, जो 10 जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलेंगी, जिसमें कराची की अंडर-16 ब्वाॅएज टीम भी शामिल होगी। प्रशिक्षण शिविर में इन मैचों के प्रदर्शन को विश्व कप के लिए अंतिम टीम बनाने के लिए ध्यान में रखा जाएगा।
पाकिस्तान महिला टीम छह मार्च, 2022 को भारत के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।