सचिन ने पैरालंपिक पदक विजेताओं को किया सम्मानित

sachinमुंबई, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यहां आयोजित एक समारोह में रियो पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले चारों पदक विजेताओं को सम्मानित किया। क्रिकेट लीजेंड सचिन ने अनेक गणमान्य हस्तियों की उपस्थति में पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया, ऊंची कूद में स्वर्ण जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलू, शॉटपुट में रजत जीतने वाली महिला एथलीट दीपा मलिक तथा ऊंची कूद में ही कांस्य पदक जीतने वाले वरुण सिंह भाटी को सम्मानित किया। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सचिन ने प्रत्येक पदक विजेता को 15-15 लाख रुपये के चेक प्रदान किये।

पदक विजेता खिलाड़ियों को स्मार्ट फोन तथा लैपटाप भी प्रदान किये गये। सचिन ने इस अवसर पर कहा, पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले सभी एथलीटों का हम अभिनंदन करते हैं। मैं दिल से उन सभी खिलाड़यिों का समर्थन करता हूं जो प्रतिभाशाली हैं और कड़ी मेहनत करके कुछ हासिल करना चाहते हैं। मुझे अपने चैंपियन एथलीटों पर गर्व है। उन्होंने कहा, रियो पैरालंपिक खेलों में पदक विजेता सभी खिलाड़ियों ने दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुये यह स्थान पाया है और यह बात हमेशा हमारे दिलों में विशेष स्थान रखती है। हम इन सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हैं और भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

Related Articles

Back to top button