पार्ल, भारतीय वनडे कप्तान और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हम सबके लिए एक मापदंड स्थापित किया है और हमें उसके ऊपर अपनी पारी का निर्माण करना है।
राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर आज वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’ विराट की कप्तानी में भारत ने कुछ शानदार चीजें की हैं। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है और हमारे लिए एक मापदंड बनाया है। पूरी दुनिया जानती है कि विराट टेस्ट और ओवरआल क्रिकेट को लेकर कितना जुनूनी थे। मौजूदा टीम में जीत का विश्वास ज्यादातर उन्ही की वजह से है।’
उन्होंने कहा ,’हमें उसके ऊपर अपनी पारी का निर्माण करना है। उनके अंदर सभी से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलने की अद्भुत क्षमता थी और यही बात मैंने उनसे सीखी है। ‘
विराट ने गत 15 जनवरी को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था। हालांकि वह इस वनडे में एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में रहेंगे।
राहुल ने जोहानसबर्ग में दूसरे टेस्ट में चोटिल विराट की जगह टीम का नेतृत्व किया था जो भारत सात विकेट से हार गया था। इस परिणाम के बावजूद राहुल का मानना है कि यह उनके लिए सीखने का एक अच्छा अनुभव था। उन्होंने कहा, ‘मैंने जोहानसबर्ग में टीम का नेतृत्व किया। यह सीखने का शानदार अनुभव था। भारत की कप्तानी करना सपना पूरा होने जैसा था। मैं कोई अलग नहीं हूं।’
कप्तान ने कहा ,’हम टेस्ट सीरीज के परिणाम से निराश जरूर हैं लेकिन हमारे अंदर वनडे में अच्छा करने की भूख है।’
यह पूछने पर कि क्या वह विराट की रणनीतियों का अनुसरण करेंगे, राहुल ने कहा, ‘मैं एमएस धोनी और विराट कोहली दोनों की कप्तानी में खेला हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैं दोनों कप्तानों से सीखे अनुभव का इस्तेमाल करूंगा।’