दुबई, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2021 की पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर जबकि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है।
आईसीसी की ओर से गुरुवार को घोषित 2021 की पुरुष आईसीसी वनडे टीम में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका बंगलादेश और आयरलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि टेस्ट टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं।
वनडे टीम में कप्तान बाबर आजम सहित पाकिस्तान के दो, बंगलादेश के तीन, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और आयरलैंड के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं टेस्ट टीम में तीन भारतीय, तीन पाकिस्तानी, दो न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।
बाबर आजम को 2021 में वनडे प्रारूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वनडे टीम, जबकि केन विलियम्सन को टेस्ट प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिए टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। बाबर ने छह वनडे मैचों में 67.50 के औसत से 405 रन बनाए थे। वहीं विलियम्सन ने 2021 में न्यूजीलैंड को पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जिताने सहित कई अच्छी पारियां खेलीं, जिसके लिए उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 65.8 के औसत से 395 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है।
भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली है। रोहित ने 2021 में टेस्ट में 47.68 के औसत से 906 रन बनाए, जिसमें दो महत्वपूर्ण शतक शामिल हैं। वहीं पंत ने 12 मैचों में 39.36 के औसत से 748 रन बनाए। उन्होंने इसी के साथ 23 पारियों में 39 बार बल्लेबाजों को स्टं/कैच आउट भी किया। अश्विन का भी 2021 साल शानदार रहा। उन्होंने नौ मैचों में 16.64 के औसत से 54 विकेट लिए।
आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर : बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), यानेमन मलान (दक्षिण अफ्रीका), फखर जमान (पाकिस्तान), रैसी वान डेर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बंगलादेश), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर, बंगलादेश), वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), मुस्तफिजुर रहमान (बंगलादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड), दुष्मंता चमीरा (श्रीलंका)।
आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर : केन विलियम्सन (कप्तान, न्यूजीलैंड), रोहित शर्मा (भारत), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड), फवाद आलम (पाकिस्तान), ऋषभ पंत (भारत), रविचंद्रन अश्विन (भारत), काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड), हसन अली (पाकिस्तान), शाहीन आफरीदी (पाकिस्तान)।