Breaking News

कोरोना के घटते मामले को देखते हुए इस राज्य से समाप्त होगा कर्फ्यू ?

नयी दिल्ली ,कोरोना के घटते मामले को देखते हुए अब  कर्फ्यू को समाप्त करने की तैयारी हो रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के घटते मामले को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू को समाप्त करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से अनुशंसा की है।

श्री केजरीवाल ने दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने के लिए प्रस्ताव को शुक्रवार को मंज़ूरी दी और इस सम्बंध में उपराज्यपाल बैजल को पत्र लिखकर इसकी अनुशंसा का आग्रह किया है।

उन्होंने सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने एवं दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम हटाने का प्रस्ताव भी भेजा है।

ग़ौरतलब है कि दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं जबकि संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है।