गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित दीवानी अदालत के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को दिन दहाड़े एक युवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह कचहरी में अपने मुकदमें की तारीख पर सुनवाई के लिये आया था।
पुलिस ने बताया कि बडहलगंज थाने का निवासी दिलशाद हुसेन के खिलाफ पाॅस्को एक्ट केे तहत अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। कुछ समय पहले जमानत पर रिहा किये गये दिलशाद अपने मुकदमें की तारीख पर कचहरी आया हुआ था। इस दौरान अभियोजन पक्ष की प्रतिवादी लड़की के पिता ने दिलशाद को गोली मार दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये हताहत युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हमलावर ने वारदात के बाद स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।