नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 85 उम्मीदवारों की चौथी सूची आज यहां जारी की।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा तय उम्मीदवारों की इस सूची को पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया। इसमें दूसरे चरण के बाकी उम्मीदवारों के अलावा तीसरे एवं चौथे चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
सूची में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आये पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से, समाजवादी पार्टी से आये हरिओम यादव को सिरसागंज, कांग्रेस से आयीं श्रीमती अदिति सिंह को रायबरेली, हरदोई से नितिन अग्रवाल को, कानपुर के पुलिस आयुक्त रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज से टिकट दिया गया है। भाजपा ने इससे पहले 110 उम्मीदवारों के नाम तीन सूचियों में घोषित किये हैं।