Breaking News

सबूत मांगने पर केजरीवाल पर बीजेपी भड़की, पूछा- सेना पर भरोसा नहीं क्या

arvind-kejriwal_650x400_71465125512नई दिल्ली, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक विडियो मेसेज के पाकिस्तानी मीडिया में उछलने के बाद अब सत्ताधारी बीजेपी ने भी हमलावर रुख अपना लिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सबूत मांगकर भारतीय सेना का अपमान किया है। बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। प्रसाद ने पूछा कि क्या केजरीवाल को भारतीय सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है? रविशंकर प्रसाद ने पूछा, मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें देश की सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है? अगर भरोसा है तो वह पाकिस्तान के झूठे प्रॉपेगैंडा से क्यों प्रभावित हो रहे हैं? प्रसाद ने कहा, आज केजरीवाल पाकिस्तान की अखबारों के हेडलाइन में छाए हुए हैं। हमारी टिप्पणी करने का कारण है। भारत के एक सीएम ने ऐसी बात कही है कि पाक को सवाल उठाने का मौका मिल गया है। इससे बड़ी पीड़ा और दुर्भाग्य की बात और कोई नहीं हो सकती। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक विडियो मैसेज जारी करके पीएम की तारीफ की थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार से बचने के लिए भारत को सबूत सामने रखने चाहिए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत की सुरक्षा को लेकर व्यंग्य भरी बातें नहीं की जानी चाहिए। प्रसाद के मुताबिक, व्यंग्य भारत की राजनीति का अंग है, लेकिन देश की सुरक्षा पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए जो सेना के मनोबल को घटाए। प्रसाद ने कहा, केजरीवाल जी राजनीति अपनी जगह है, ऐसा कुछ मत कीजिए कि देश की सेना अपमान महसूस करे। प्रसाद के मुताबिक, पाकिस्तान को दुनिया में हमने अलग-थलग कर दिया। कुछ पाकिस्तानी मीडिया और एक इंटरनैशनल चैनल ने जो खबर चलाई, उससे वे (केजरीवाल) प्रभावित हो गए। पाकिस्तान द्वारा मीडिया को पाक अधिकृत कश्मीर में ले जाने और वहां सर्जिकल स्ट्राइक न होने के सबूत देने के मामले पर प्रसाद ने कहा, प्रायोजित मीडिया को हम गंभीरता से नहीं लेते। हम चाहते हैं कि पूरा देश एक आवाज में बात करे। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की तरह पी चिदंबरम भी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल के सुर में कांग्रेस के एक और नेता बोल रहे हैं। चिंदबरम साहब। सामान्यत ऐसी टिप्पणी दिग्विजय जी करते हैं। चिंदबरम ने सर्जिकल स्ट्राक के सबूत मांगे हैं। वे भारत के गृहमंत्री रहे हैं। चिदंबरम कैसा संदेश देना चाहते हैं, क्या वह जानबूझकर या अनजाने में संदेह पैदा करने के अभियान से जुड़ रहे हैं? बीजेपी नेता ने मांग की कि सोनिया गांधी इस बात पर सफाई दें कि क्या चिदंबरम की राय से पार्टी सहमत है? अगर नहीं तो ऐसे नेताओं पर लगाम लगाई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *