जकार्ता, इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पापुआ में सोरोंग शहर के एक नाइट क्लब में मंगलवार को दो समूहों के बीच झड़प में 19 लोगों की मौत हो गयी।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता वरिष्ठ आयुक्त एडम एरविंडी ने बताया कि डबल ओ एक्जीक्यूटिव कराओके एंड क्लब में आधी रात को दो समूहों में झड़प शुरू हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और फिर इमारत में आग लगने से पहले तक टकराव जारी रहा।
पुलिस अधिकारी ने मेट्रो टीवी को बताया, “झड़प के बाद इमारत में 18 अन्य शव मिले, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 19 हो गयी।” उन्होंने बताया कि इस घटना में कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि नाइट क्लब के बाहर कई कारें जला दी गईं।