लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी गठबंधन कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव के लिए अब तक 198 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने आज 56 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है।
समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 159 नामों घोषणा की थी। पार्टी ने पहली सूची में 31 मुस्लिमों को टिकट दिया था। इसके साथ-साथ सपा ने कुल 66 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया था।