कटक , भारत की उभरती खिलाड़ी 14 वर्षीया उन्नति हुडा ने स्मित तोशीवाल को रविवार को लगातार गेमों में पराजित कर ओडिशा ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया।
उन्नति ने तोशीवाल को 35 मिनट में 21-18, 21-11 से पराजित किया। इससे पहले उन्नति ने खिताब की प्रबल दावेदार मालविका बंसोड़ को 24-22, 24-22 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी थी जबकि तोशीवाल ने दूसरे सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को हराया था।
भारतीय जोड़ी त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है। उन्होंने संयोगिता घोरपड़े और श्रुति मिश्रा को 21-12, 21-10 से पराजित किया। पुरुष एकल में किरण जॉर्ज ने हमवतन प्रियांशु राजावत को 21-15, 14-21, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मिश्रित युगल फ़ाइनल में रविकृष्ण पीएस और शंकर को मलेशियाई जोड़ी नूर मोहम्मद अजिरिनऔर खिम वाह के हाथों 21-18, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।