दुबई, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल के बाद अब रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय टीम उनकी कप्तानी के वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में कहीं अधिक अच्छी थी।
पोंटिंग ने सोमवार को आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, “ अगर आप विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम की उपलब्धियों की बात करें तो इस टीम ने घर पर काफी मैच जीते, हालांकि टीम विदेश में उतने मैच नहीं जीत पाई। जो चीज सबसे अच्छी रही, वह पिछले कुछ समय में विदेशी जमीन पर मिली शानदार जीत थीं और इस पर विराट और भारतीय क्रिकेट को गर्व होना चाहिए। ”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “ दूसरी बात यह है कि जब विराट ने टेस्ट की कमान संभाली तो बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया मैं समझता हूं कि इससे काफी अच्छे निष्कर्ष निकले। टेस्ट क्रिकेट पर फोकस रखने से टीम ने घर पर और घर के बाहर काफी मैच जीते। ”
उल्लेखनीय है कि भारत ने विराट की कप्तानी में विदेशी जमीन पर 36 में से 16 टेस्ट मैच जीते। टीम की जीत प्रतिशत 44.44 रहा जो भारत और एशिया के किसी भी कप्तान के लिए सर्वाधिक है, जिन्होंने कम से कम 10 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। पोंटिंग ने कहा, “ कप्तान के तौर पर विराट का टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई, जो उन्होंने हासिल किया वह गर्व की बात है। ”
विराट ने बीते 15 जनवरी को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में हार के एक दिन बाद लिया था।