Breaking News

डबल इंजन की सरकार आने के बाद, प्रदेश में डबल हो गया…?-अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुये कहा है कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद, प्रदेश में डबल हो गया भ्रष्टाचार। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के साथ हुआ गठबंधन इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  के लिये सत्ता के दरवाजे हमेशा के लिये बंद कर देगा।

अखिलेश ने गुरुवार को बिजनौर में प्रचार अभियान के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सपा रालोद गठबंधन से जनता में सत्ता परिवर्तन के लिये बेहद उत्साह है। उन्होंने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर आज हुए मतदान का हवाला देते हुए कहा, “जिस तरह से जनता निकल कर बाहर आ रही है और जिस तरीके से वोट पड़ रहे हैं, उसे देखकर यह पुख्ता हो गया है कि इस बार साइकिल और हैंडपंप भाजपा का हमेशा हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर देगे।”

भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है, उससे बड़ा नेता उतना ही बड़ा झूठ बोलता है। जो सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोलता है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण नोटबंदी है। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के समय भ्रष्टाचार खत्म होने की दुहाई दी गयी थी और कहा गया था कि काला धन वापस आ जायेगा। उन्होंने कहा, “नोटबंदी के फैसले ने रातोंरात हम लोगों को परेशानी में डाल दिया था। आलम यह है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आने के बाद, प्रदेश में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया है।”

उन्होंने पिछले पांच सालों में भाजपा के शासन से जनता को भारी परेशानियां उत्पन्न होने का दावा करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के खिलाफ और गठबंधन के पक्ष में हवा चल रही है। अखिलेश ने कहा, “उत्तर प्रदेश में बदलाव होने के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, अब मात्र 23-24 दिनों की ही बात है।”
गौरतलब है कि बिजनौर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में 14 फरवरी को मतदान होगा। अखिलेश ने कहा कि इस इलाके में जिस तरह का माहौल है, उससे साफ है कि सपा रालोद गठबंधन दूसरे चरण की सभी सीटें जीतने जा रहा है।