राखी सावंत बोलीं- ज्यादा डेढ़ शाडे मत बनो, ऐसा कान के नीचे तमाचा मारूंगी ना’

मुबंई, बिग बॉस 15  की एक्स कंटेस्टेंट अफसाना खान  की शादी हो गई। उनके इस खास मौके पर राखी सावंत , डॉनल बिस्ट , उमर रियाज , रश्मि देसाई, हिमांशी खुराना जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे। फंक्शन्स के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए, जिसमें सभी खूब इंजॉय करके दिखाई दिए। इन पोस्ट्स पर फैन्स ने भी प्यार लुटाते नजर आए। लेकिन राखी के एक वीडियो पर यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन दिए, जिससे वह काफी दुखी हो गईं। और पलटकर करारा जवाब भी दे दिया।

दरअसल, राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके इंटरनेट यूजर को जमकर लताड़ लगाई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी शादी की और अफसाना के मेहंदी के वीडियो को मिलाकर कुछ मिसलीडिंग पोस्ट शेयर किया था। इस पर राखी ने रिएक्ट किया। कहा, ‘हेलो, किसी ने मेरे अभी के मेहंदी के वीडियो को, जब मैंने कहा कि मैंने पहली बार मेहंदी लगाई है, तब किसी ने मेरा पुराना वीडियो शादी के टाइम का, वो मिक्स मैच करके लोगों को भड़का रहे हैं। ऐसा कान के नीचे तमाचा दूंगी न मैं.. दिल से मेहंदी लगाना क्या कहते हैं। और रो-रोकर मेहंदी लगाना क्या कहते हैं।’

https://www.instagram.com/p/CaKdcrpPkuG/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

Related Articles

Back to top button