Breaking News

दुनिया में कोरोना से जान गंवाने वाले 59.50 लाख के करीब

वाशिंगटन,  दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का संकट अब भी बरकरार है। हर रोज नये मामलों का सामने आना और लोगों का इसकी चपेट में आकर जान गंवाने का सिलसिला अब भी जारी है। दुनिया में अब तक 59 लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 435,282,688 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,948,736 हो गया है। अब तक 10.48 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

अमेरिका वह देश है जहां कोरोना मामलों की संख्या दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। यहां मामलों की संख्या 78.93 लाख है, जबकि 948,397 मरीजों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है जहां कुल 42,924,130 कोरोना मामले दर्ज किये जा चुके हैं। अब तक देश में 5,13,843 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है। पिछले 28 दिन में यहां 18,793 ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। इसी अवधि में 1,621,690 मामले दर्ज किये गये हैं।

तीसरे स्थान पर ब्राजील है जहां कोरोना वायरस की जद में अभी तक 28,776,794 लोग आ चुके हैं। यहां वायरस अब तक 649,437 लोगों की जान ले चुका है।

फ्रांस में अब तक करीब 22,862,157 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और महामारी से 139,149 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक कोरोना के 142,827,841 टीके दिये जा चुके हैं।

ब्रिटेन में अभी तक करीब 1.89 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 161,797 तक पहुंच गया है। देश में 140,995,212 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

रूस में इस महामारी से 16,055,851 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 343,934 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही 160,816,996 कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।

जर्मनी में अब तक 14,779,825 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 122,713 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 169,777,721 से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।

तुर्की में अभी तक करीब 14,025,181 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 94,232 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 28 दिन में यहां 2,498,560 मामले दर्ज किए गए हैं।

इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 12,764,558 तक पहुंच गई है। देश में मृतकों का आंकड़ा 154,560 तक पहुंच गया है। यहां अब तक 133,999,816 टीके दिये जा चुके हैं।

स्पेन में इस महामारी से अभी तक 10,977,524 लोग प्रभावित हो चुके हैं और 99,410 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1,509,360 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं जबकि इस महामारी से वहां 30,178 लोगों की मौत हो गई है।