नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं तथा पहले की तुलना में अब मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6396 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इससे 201 लोगों की मौत हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 42944995 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 514589 पर पहुंच गई है।
संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ घटने से सक्रिय मामलों की संख्या 70 हजार से नीचे पहुंच गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 7255 की गिरावट आने से देश भर में 69897 सक्रिय मामले रह गये हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6396 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इससे 201 लोगों की मौत हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 42944995 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 514589 पर पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 42367070 लोगों को निजात मिल गई है, जबकि 1,78,29,13,060 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है।
फिलहाल देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत बनी हुई हैं, जबकि 0.16 फीसदी सक्रिय मामले हैं।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2612 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 19855 रह गयी। वहीं, 4673 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6421042 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 65758 हो गया है।
वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 689 घटकर 8954 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 1144 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7714719 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143718 हो गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 487 घटकर 3950 रह गये है। वहीं 778 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3408373 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38010 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 317 घटकर 3928 रह गयी है। इस दौरान 689 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3897928 हो गयी है। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39979 पर पहुंच गया है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 532 घटकर 5483 रह गये हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 210462 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 660 हो गयी।
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 414 घटकर 3111 रह गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1267913 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 9540 हो गया।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 232 घटकर 2774 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2042319 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23470 तक पहुंच गया है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 221 और घटकर 2386 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है। वहीं 782904 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2233 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1026627 हो गयी है। इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10732 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2187 है और राज्य में अभी तक 426407 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7686 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 19 और घटकर 1776 रह गये हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21178 पर स्थिर है। राज्य में अभी तक 1992591 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
ओडिशा में कोरोना के 192 मामले घटने से इनकी कुल संख्या 1646 रह गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1274756 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9085 पर स्थिर है।
राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के मामले 65 घटकर 1588 हो गये हैं, जबकि 388 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1833169 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 26130 हो गया है।
आंध्र प्रदेश में 114 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1543 रह गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2301904 हो गयी है। मृतकों की संख्या 14729 पर स्थिर है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1250 रह गये हैं तथा अब तक 1210850 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10934 तक पहुंच गयी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 124 सक्रिय मामले घटकर 1005 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1136201 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14030 तक पहुंच गया है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 449 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 740092 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17718 तक पहुंच गया है।