नयी दिल्ली, सरकार ने कहा है कि खेलो इंडिया के तहत देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर रहे हैं और इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए देश में एक हजार खेलो इंडिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मंगलवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार का मकसद एक हजार खेलो केंद्र स्थापित करने की है और इस क्रम में अब तक 448 केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलो इंडिया के लिए 2397 करोड़ रुपए की लागत से ये केंद्र खोले जाएंगे। इसके तहत अब तक एक हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गये हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों पर विशेष घ्यान दिया जा रहा है और इन स्थानों से आम परिवारों के होनहार युवकों को योजना से जोड़र जा सके इसके लिए छोटे स्थानों पर इन केंद्रों को प्राथमिकता के साथ खोला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में खेलों को बढ़ावा मिले और प्रतिभाशाली युवाओं को इससे जोड़ा जा सके इसके लिए पूरे देश में ढांचागत विकास को महत्व दिया जा रहा है।