क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड की अनुभवी सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स पांच हजार वनडे रन बनाने वाली दुनिया की चौथी और न्यूजीलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। उनके अलावा उनकी हमवतन एमी सैटरथवेट ने 4639 वनडे रन बनाए हैं।
34 वर्षीय बेट्स ने शनिवार को हैगले ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के आखिरी लीग मैच में यह कीर्तिमान हासिल किया।
बेट्स ने 14 चौकों की मदद से 135 गेंदों पर 126 रन की शतकीय पारी खेल कर न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया, जिससे टीम को जीत हासिल हुई। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज के नाम अब 5045 वनडे रन हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान मिताली राज 7737 रनों के साथ इस सूची में पहले, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 रनों के साथ दूसरे और वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर 5250 रनों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।