कोलंबो, श्रीलंका में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद देशभर में लगाये गये कर्फ्यू का पश्चिमी प्रांत में उल्लंघन करने वाले 600 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी प्रांत में शनिवार रात दस बजे से रविवार सुबह छह बजे के बीच कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 664 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कोलंबो गैजेट की रिपोर्ट में बताया गया कि “ अरब विद्रोह ” की तर्ज पर सरकार के खिलाफ रविवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन होना था इसी कारण एहतियातन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकार के खिलाफ आज ही सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होने की आशेका थी । अरब देशों में 2010 के प्रारंभिक वर्षोें में बढ़ते भ्रष्टाचार और आर्थिक गतिरोध के कारण सरकार विरोधी प्रदर्शनों की एक श्रंखला शुरू हुई थी इसे ही “ अरब विद्रोह” के नाम से जाना जाता है जिसमें कई अरब देशों में सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसक विद्रोह हुआ था , इनमें सरकार के खिलाफ सबसे पहला हिंसक प्रदर्शन ट्यूनीशिया में हुआ था।