Breaking News

सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को किया गिरफ्तार

मुंबई,  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में गिरफ्तार किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री देशमुख वर्तमान समय में धन शोधन मामले में आर्थर रोड जेल में बंद थे, जिन्हें सीबीआई की एक टीम ने आज सुबह गिरफ्तार किया।

इस बीच, बॉम्बे उच्च न्यायालय ने श्री देशमुख की उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें सीबीआई को उन्हें हिरासत में लेने की अनुमति देने वाले विशेष अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी।

पूर्व गृह मंत्री ने उनकी हिरासत की मांग वाली सीबीआई की अर्जी को भी चुनौती दी थी। उनकी याचिका न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी, लेकिन न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई में असमर्थता जता दी।