Breaking News

स्पेशल 85- देखिये आज के प्रमुख समाचार

ये हैं आज के प्रमुख समाचार-

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान लखनऊ से आज विशेष रेलगाड़ी से अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पत्नी ऊषा नायडू के साथ रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद कहा कि अयोध्या यात्रा और रामजन्मभूमि के दिव्य दर्शन मिलने से उनकी बीते कई सालों की कामना पूर्ण हुयी है। उपराष्ट्रपति ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर रामजन्मभूमि स्थल पर बन रहे भव्य मंदिर की कार्ययोजना का भी जायजा लिया। एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से अत्याधुनिक तकनीकि के संयोग से इस पवित्र मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सरयू तट पर चहलकदमी भी की।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद कहा कि अयोध्या यात्रा और रामजन्मभूमि के दिव्य दर्शन मिलने से उनकी बीते कई सालों की कामना पूर्ण हुयी है। उपराष्ट्रपति ने अयोध्या यात्रा के अपने अनुभव को एक लेख के जरिये सोशल मीडिया पर साझा किया। इसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का पुनर्निर्माण भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है, यह प्रतीक है राम के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का, एक लोकहितकारी न्यायपूर्ण शासन व्यवस्था का जो सभी के लिए शांति, न्याय और समानता सुनिश्चित करती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस थानो में आम लोगों के लिये स्वच्छ वातावरण होना चाहिये ताकि वे बगैर डर के अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकें वहीं अभियान चला कर अपराधी तत्वों पर नकेल कसी जाये। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून -व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सुशासन एवं शांति -व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक पुलिस थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित हो। जनसामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा- सुशासन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री  ने कहा कि पुलिस थानो में आम लोगों के लिये स्वच्छ वातावरण होना चाहिये ताकि वे बगैर डर के अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकें वहीं अभियान चला कर अपराधी तत्वों पर नकेल कसी जाये। उन्होने कहा कि थाने को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ साथ वृक्षारोपण आदि के कार्य कराए जाय। साथ ही प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा- सुशासन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि पांच साल तक प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सिर्फ अपमान झेला है और अब अगर वह अपने सम्मान के लिये कोई निर्णय लेते है तो वह उनका अपना निजी फैसला होगा। एसपी सिंह बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिवपाल सिंह अगर अपने सम्मान के लिए कोई निर्णय लेते है और हाईकमान हरी झंडी देती है तो यह शिवपाल सिंह का निजी निर्णय ही कहा जायेगा।  शिवपाल ने सपा से अपमान झेलने के बाद अपनी पार्टी बनाई फिर पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी  के साथ मिलकर लड़ने का फैसला कर 80 से 100 सीटे अपनी पार्टी के लिये मांगी और आखिरकार उन्हे सिर्फ एक सीट पर समझौता करना पड़ा।केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि ने कहा कि सही मायने में देखा जाए तो प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव को एक भी सीट नही मिली है । शिवपाल सपा के लिए वेस्ट कंडिडेट थे । शिवपाल को जसवंतनगर से टिकट देकर अखिलेश यादव ने इस सीट को बचाने का काम किया है । अखिलेश यादव ने उन्हें साइकिल चुनाव चिन्ह देकर सपा के लिए जसवंतनगर सीट जीतने का काम किया है । उन्होने कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव समाजवादी गठबंधन में शामिल थे तो उनको कम से कम 5 से लेकर 10 सीटे तक मिलनी चाहिए थी। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि अब परिवारवाद समाप्त हो रहा है, राष्ट्रवाद आ रहा है । उन्होने कहा कि वो ना तो किसी के भाजपा मे आने का न स्वागत करते है और न जाने की आलोचना करेगे । अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए एसपी सिंह ने कहा कि इटावा के संदर्भ में कहना चाहूंगा कि मुलायम सिंह यादव यानी धरती पुत्र के घर में अखिलेश यादव नाम का ट्विटर पुत्र पैदा हो गया है इसलिए बिना सबूत के ट्वीट करते रहते हैं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल के पुत्र और प्रसपा के महासचिव आदित्य यादव की ओर से जारी पत्र में प्रसपा की कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की गयी है।आदित्य यादव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रसपा अध्यक्ष के निर्देश पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा सभी प्रकोष्ठ एवं प्रवक्ता मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

प्रदेश सरकार ने होमगार्ड्स में 20 प्रतिशत पदों पर महिलाओं को ही नियुक्त करने की पहल करते हुए इस विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाने और आतंरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले होमगार्ड विभाग में इन भर्तियों से महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी कमी आएगी। साथ ही प्रदेश में सुरक्षा का माहौल भी विकसित होगा।  मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार होमगार्ड्स विभाग के रिक्त पदों को भरने और 20 प्रतिशत पदों पर केवल महिलाओं की भर्ती होगी। विभाग के अधिकारियों को 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है जबकि बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को बबलू कुमार की जगह मुरादाबाद का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अमरोहा की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम को भी वेटिंग लिस्ट में डाला गया है वहीं हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा के एसपी का चार्ज लेने को कहा गया है।

 

बस्ती जिले में हरैया के मखधाम से 17 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 17 अप्रैल सुबह पांच बजे वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से 84 कोसी परिक्रमा मखधाम से शुरू की जाएगी। दोपहर विश्राम रामगढ़ में ,रात्रि विश्राम रामरेखा में होगा। 18 अप्रैल को दोपहर का विश्राम विषेशरगंज में और रात्रि विश्राम हनुमान बाग चकोही में होना सुनिश्चित हुआ है।  19 अप्रैल को परिक्रमा हनुमान बाग से शेरवा घाट (सरयू नदी) पार करते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंचेगी। पुनः परिक्रमा आगमन छह मई को शाम 3:00 बजे सिकंदरपुर के लिए होगा। सात मई को मखौड़ा धाम में मनोरमा तट पर हवन किया जाएगा।

संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में आज से दस्तक अभियान की शुरूआत हो गई है। अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
अभियान के तहत आशा वर्कर्स घर-घर जाकर संचारी रोग से ग्रस्त मरीजों की पहचान कर रही हैं। इसके साथ ही लोगों को संचारी रोग के बारे और उससे बचाव के तरीके के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जांच की व्यवस्था कराई जा सकेगी। आशा वर्कर्स लोगों को दवा उपलब्ध कराएंगी और अगर आवश्यकता हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया जाएगा।अभियान के तहत आशा वर्कर्स घर-घर जाकर संचारी रोग से ग्रस्त मरीजों की पहचान कर रही हैं। इसके साथ ही लोगों को साफ पानी पीने और आसपास साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रही हैं। साथ ही लोगों को अपने आसपास पानी इकट्ठा होने से होने वाली बीमारियों के बारे भी बताया जा रहा है और इसके बचाव के तरीके को भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें संचारी रोग के उपचार की भी सुविधा दी जा रही है और लोगों को बचाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

रामपुर स्थित नुमाइश ग्राउंड में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे भव्य बहुद्देशीय सद्भावना मंडप के काम का केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निरीक्षण किया। इस दौरान नकवी ने कहा कि यह मंडप स्थानीय लोगों की तमाम सहूलियतों की पूर्ति करेगा। उन्होंने धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर इस्तेमाल करने के बारे में पूछे गये संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के तहत ही मंदिर या मस्जिद में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है। सभी को नियमों का पालन करना चाहिये।