पणजी, रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के पहले संस्करण में बुधवार को नागोवा ग्राउंड पर केरला ब्लास्टर्स का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा।
दिन के अन्य मैच में हैदराबाद एफसी और रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) एक दूसरे से भिड़ेंगे और जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगे। अपने पहले मैच में दोनों टीमों को हार मिली थी।
केरला के प्लेइंग इवेलन में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उसके पांच खिलाड़ी- आयुष अधिकारी, विंसी बारेटो, गिवसन सिंह औऱ संजीव स्टालिन हीरो इंडियन सुपर लीग में खेल चुके हैं और हैदराबाद एफसी के खिलाफ मिली 2-0 की जीत में अहम किरदार निभा चुके हैं। उस मैच में बारेटो और अधिकारी ने गोल किए थे।
कोच थॉमस चोर्ज को उम्मीद है कि उनकी टीम मुंबई के खिलाफ भी साफ-सुथरा प्रदर्शन करेगी। दोनों टीमों में बड़ा फर्क यह है कि मुंबई के पास आईएसएल खेल चुका एक भी खिलाड़ी नहीं है। इस टीम को अपने पहले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 0-3 से हार मिली थी।
अच्छी बात यह है कि मुंबई के खिलाड़ी चार साल से साथ हैं। वे यू 15 से यू 18 में पहुंचे हैं और अब वे रिजर्व टीम का हिस्सा हैं। केरला के खिलाफ कोच मोहन दास को टीम के मनोबल पर काम करना होगा ताकि उनकी टीम पहले मैच में मिली बड़ी हार के बाद अनुभवी केरला के खिलाफ जोरदार वापसी कर सके।
इस बीच, हैदराबाद एफसी भी पहली जीत के लिए बेताब होगी। केरला से पहला मैच हारने के बाद उसे यही काम करना है और इस काम में अब्दुल रबीह और सी. लालचुंगनुंगा ने अच्छा खेल दिखाया था औऱ इसी कारण कोच शमील चेमबाकाथ को उम्मीद है कि ये दोनों फिर अपना अच्छा खेल जारी रखेंगे।
हैदराबाद को अपनी पहली जीत के लिए खासतौर पर डिफेंस पर काम करना होगा क्योंकि आरएफवाईसी के पास चिराग भुजेल और सानन मोहम्मद जैसे खिलाड़ी हैं, जो एक बार फिर उसकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।
बेंगलुरू के खिलाफ अपना पहला मैच हारने वाली टूर्नामेंट की इस सबसे युवा टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया था औऱ अराता इजुमी की इस टीम को उस खेल को हैदराबाद एफसी के खिलाफ पूरे मैच में जारी रखना होगा।