अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह मई को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर मत्था टेकेंगे।
अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि श्री योगी अपने एक दिवसीय दौरे में अयोध्या के आसपास विकास के लिये 19 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के अलावा मुख्यमंत्री श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी जायेंगे। बाद मे वह गुप्तारघाट के उद्यान में स्थापित राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उनके साथ अयोध्या मण्डल के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा भी आयेंगे।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक अप्रैल को अयोध्या आये थे और श्रीरामनवमी मेले की तैयारी के लिये जरूरी निर्देश दिये थे।